जयपुर, 11 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को दिल्ली में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। करीब पौन घंटे दोनों के बीच प्रदेश चुनाव को लेकर मंत्रणा हुई। मुलाकात को लेकर बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से प्रदेश में गहलोत-पायलट के बीच दूरियां आज भी व्याप्त हैं और संगठन में उन्हें तवोज्जो नहीं दी जा रही है उसके चलते वह अपने समर्थकों की टिकट को लेकर चिंतित हैं। इसी के चलते उन्होंने वेणुगोपाल से विस्तार से चर्चा की। सूत्रों की माने तो इस इश्यू को लेकर उनकी राहुल-प्रियंका के साथ भी चर्चा हो चुकी है। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनके जिताऊ, सर्वे व पैनल में यदि उनके समर्थकों के नाम हैं, तो फिर उनके टिकट पर कैंची नहीं चलेगी। साथ ही कुछ समर्थकों की टिकट पर संभवत: दिल्ली में ही डिस्कशन होगा।
2023-10-11