जयपुर, 15 अप्रैल (ब्यूरो): पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने को लेकर चल रही चर्चाओं पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विराम लगा दिया है। खाचरियावास ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान का खंडन करते हुए कहा कि पायलट भाजपा में शामिल नहीं हो रहे, मेरी उनसे बात हो गई है। खाचरियावास यहां कांग्रेस के ओबीसी विभाग के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये सब चर्चाएं गलत हैं।
बता दें कि पिछले दिनों पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार में घोटाले की जांच की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन किया था। उसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पायलट के बीजेपी में आने पर उनका स्वागत करने की बात कही। उनके बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर हुई कि कहीं सचिन पायलट बीजेपी तो ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। इन चर्चाओं पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विराम लगा दिया है।
खाचरियावास ने कहा कि पायलट से मेरी इस मामले में बात हो गई है, पार्टी में किसी तरह की तकरार नहीं है। हम सब एकजुट हैं, आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे। पहले भी हम साथ थे, तब सरकार बनी थी अभी भी हम साथ हैं तो सरकार बनाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने जो बात कही है, उसमें कोई आधार नहीं है।