“आलाकमान राजनीतिक एडजस्टमेंट कर पायलट-गहलौत खत्म करे तो 100 फीसदी हो सकेगी सरकार रिपीट”
“मैने दिल्ली मालूम किया है, 2-4 महीने यह डिस्प्यूट खत्म हो जायेगा”
“चुनाव से पहले कुछ अच्छा करेगा हाइकमान”
“सचिन पायलट को नही बनानी चाहिए कोई अन्य पार्टी”
“अधिकतर विधायको के काम नही करते है मंत्री परसादीलाल मीना”
दौसा, 3 मई : कठूमर से कांग्रेसी विधायक बाबूलाल बैरवा ने आज दौसा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि भविष्य तो सचिन पायलट का है, ऐसे में सचिन पायलट का टाइम आएगा। उन्होंने कहा हालांकि सरकार ठीक चल रही है लेकिन हाईकमान को राजनीतिक एडजस्टमेंट करना चाहिए यदि सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक हो जाएं तो सो फीसदी सरकार रिपीट होगी। इस दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा ने कहा कि मेरी व अधिकतर विधायकों की शिकायत है कि मंत्री परसादी लाल मीणा काम नहीं करते हैं और कोई काम बताया जाए तो वह हंसकर टाल देते हैं।
इस दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा ने कहा कि उनकी दिल्ली में हाईकमान से बात हुई है आगामी दो 4 महीने में राजस्थान का डिस्पुट खत्म हो जाएगा और कुछ अच्छा फैसला होगा। इस दौरान विधायक ने कहा कि सचिन पायलट के साथ सभी कौम के यूथ हैं और फ्यूचर सचिन पायलट का है, ऐसे में सचिन पायलट का टाइम आएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी खुद की और सीएम गहलोत की उम्र भी काफी हो गई है ऐसे में पायलट का टाइम तो आएगा ही।