जयपुर, 15 अप्रैल (ब्यूरो): पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर पार्टी में मचे घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस ने सभी विवादों से किनारा करते हुए अब तक हाशिए पर चल रहे कांग्रेस नेताओं को साधने की योजना तैयार की है। इसके तहत राज्य में अगले चार दिनों तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ वन टू वन संवाद करेंगे। संवाद में सभी विधायकों से उनके क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर फीडबैक लिया जाएगा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर निर्देश प्रदान किए जाएंगे। इन बैठकों को लेकर माना जा रहा है कि पायलट एपिसोड के बाद एक बार फिर सीएम स्तर पर सभी विधायकों को साधने की तैयारी की जा रही है, ताकि विधायकों की नाराजगी का पता चल सके और उसे समय पर ही दूर कर दिया जाए।
तय कार्यक्रम के अनुसार 17 से 20 अप्रैल तक लगातार प्रदेश कांग्रेस में फीडबैक बैठकों का दौर चलेगा और सरकार के कामकाज के साथ-साथ योजनाओं का भी जमीनी फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही फीडबैक बैठकों के जरिए विधायकों को पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं से जनता की मंशा तथा शिकायतें भी पूछी जाएगी। इस संवाद में बसपा तथा अन्य दलों से आए विधायकों को भी बुलाया गया है।
यह रहेगा कार्यक्रम
17 अप्रैल को अजमेर संभाग के अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा जिले से आने वाले कांग्रेस विधायकों से वन टू वन संवाद किया जाएगा। जयपुर के अस्पताल रोड स्थित पार्टी के वार रूम में सुबह से लेकर शाम तक वन टू वन संवाद होगा और इसी दिन जोधपुर संभाग के भी जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जिले के विधायकों व नेताओं से संवाद होगा। इसके अगले दिन 18 अप्रैल को उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद तथा दोपहर बाद कोटा संभाग के कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ और भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिले से आने वाले कांग्रेस विधायकों से वन टू वन बात की जाएगी।
वहीं 20 अप्रैल को बीकानेर संभाग के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ-साथ जयपुर संभाग के जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर और झुंझुनूं जिले से आने वाले कांग्रेस विधायकों औैर नेताओ से वन टू वन संवाद किया जाएगा।
19 अप्रैल को कार्यशाला
इस बीच 19 अप्रैल को सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए बिड़ला सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एआईसीसी और पीसीसी सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री, विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेता, जिलाध्यक्षों, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी पंचायत और स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। इस कार्यशाला में 24 अप्रैल से लगने वाले महंगाई राहत शिविरों को लेकर भी उन्हें जानकारी दी जाएगी। साथ ही उनसे सरकार के कामकाज की जमीनी हकीकत भी लेंगे।
संभाग स्तरीय सम्मेलन
बता दें कि इस माह के पहले सप्ताह में प्रदेश प्रभारी, सीएम और पीसीसी अध्यक्ष ने राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर प्रमुख कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी की घुट्टी पिलाई थी। अब इसके अगले चरण में विधायकों से संवाद किया जा रहा है।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पायलट के साथ डोटासरा
शनिवार को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि किसने मांग रखी, किसने अनशन किया, क्या मांग रखी, मुझे जानकारी नही है। भाजपा की सरकार में घोटाला हुआ है, इसमें कोई शक नहीं है। पिछली सरकार ने घोटाला किया, आमजन के लिए कोई काम नहीं किया, इसीलिए तो जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई। इस दौरान उन्होंने पार्टी में किसी भी प्रकार के मतभेद होने से भी इनकार किया और कहा कि जो भी बात है, हम घर में बैठकर चर्चा कर लेंगे, हम सब एक हैं। हमारा उद्देश्य कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाना है।
2023-04-16