फिजीक क्लास ए कैटेगरी में टॉप 5 वा स्थान मिला मुजम्मिल अथर पन्वार को

Share:-

शहर निवासी मुजम्मिल अथर पन्वार मैं एक बार फिर से जिले में खुशियों की सौगात लाते हुए जिले का नाम रोशन किया है,
जानकारी के अनुसार गुलाबी नगरी राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के केवीजीआईटी में विगत 21 को
एनपीसी राजस्थान मैं भारत के 18 टॉप मोस्ट एथलीट शामिल हुए थे, एनपीसी प्रो सीरीज 2023 का आयोजन एनपीसी राजस्थान द्वारा जयपुर में किया गया था

केवीजीआईटी जयपुर में पुरुषों की फिजीक क्लास ए कैटेगरी में टॉप 5 वा स्थान मुजम्मिल अथर पन्वार को मिला है। गौरतलब है कि पन्वार इनसे पहले झालावाड़ में ही रहते हुए हांगकांग में दो बार विभिन्न पदों से नवाजे गए वही इनको मिस्टर भोपाल मिस्टर एमपी, मिस्टर वेस्टर्न इंडिया, मिस्टर इंडिया मेन फिजिक्स के पदों से भी नवाजा गया| विशेष बातचीत में झालावाड़ जिले का मान बढ़ाने वाले पवार ने बताया कि अगर आदमी ठान ले तो क्या नहीं हो सकता कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से मारो यारो फिर देखो कि क्या नहीं हो सकता इन्हीं बातों को सार्थक करते हुए उन्होंने झालावाड़ में रहकर ही यह सारे मुकाम हासिल किए हैं उन्होंने युवाओं को भी प्रेरणा देते हुए कहा है कि सब कुछ है झालावाड़ में अगर कुछ नहीं तो आपका दृढ़ निश्चय ही नहीं जब आप ठान लोगे तो कुछ भी असंभव नहीं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *