फुलेरा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के विद्याधर सिंह चौधरी जीते .

Share:-

फुलेरा, 3दिसंबर : फुलेरा विधान सभा क्षेत्र के लिए 25 नवम्बर को हुए मतदान के बाद 3 दिसंबर रविवार को हुई मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर सिंह ने भाजपा के निर्मल कुमावत को 26898 मतों से पराजित कर विजयी हुए।विधाधर सिंह की विजयी समाचार सुनकर पार्टी कार्यकर्ताओ ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को बधाई देते हुए लड्डु खिलाकर मुह मीठा करवाया। इसके बाद गणगौरी बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पर इकठ्ठे होकर आतिशबाजी की ।इधर भाजपा के निर्मल कुमावत की हार हो जाने के बाद कार्यकर्ताओ मे मायूसी छा गई।इससे पूर्व रविवार की सुबह 8बजे से दोनो ही पार्टी के कार्यकर्ता मतदान का परिणाम जानने के लिए टीवी के आगे बैठ गये।परिणाम जानने के लिए उत्सुक नजर आए।ओर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे लगाते रहे।मतगणना के दौरान उतार चढ़ाव से कार्यकर्ताओं में कभी खुशी को कभी मायूसी छाती रही। जब अंतिम परिणाम मे कांग्रेस प्रत्यासी विधाधर सिंह की जीत की सूचना आने पर कार्यकर्ताओ मे जोश आगया ओर इकठ्ठे होकर आतिशबाजी की गई, एक दूसरे के गुलाल लगाकर खुशी व्यक्त की । प्रतिद्वंद्वी भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं में गहरी मायूस आ गई ,तथा हार का ठीकरा गुटबाजी ओर भीतरघात करने वालो पर फोड़ते नजर आये । अपनी हार हो जाने पर भाजपा प्रत्यासी निर्मल कुमावत ने जनादेश को स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओ ओर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए।सदैव दुख-सुख मे साथ रहने का आश्वासन दिया ।गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्यासी विधाधर सिंह को 112244, भाजपा के निर्मल कुमावत को 85346 वोट मिले है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *