जोधपर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मध्य पूर्व पुलिस चौकी गंगाणा में दुर्गाराम पातलिया ने फोटोकॉपी मशीन भेंट की। इस अवसर पर मलखान सिंह, एसडीएम लूणी पुखराज, किशनसिंह तहसीलदार झंवर, खम्मुराम बीडीओ, पीईईओ किरण सोमरवाल ने उनका साफा पहनाकर व माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर नरेन्द्रसिंह, अनोपसिंह, सावलराम, दलपत गर्ग, प्रेम कुमार, महेन्द्रसिंह राजपुरोहित, सोहन धायल उपस्थित थे।
2023-05-08