जयपुर में मेट्रो का 23Km लंबा नया ट्रैक बनेगा:सीतापुरा से अंबाबाड़ी के बीच बन सकते हैं 21 स्टेशन, दो और ट्रैक बिछाए जाएंगे

Share:-

जयपुर में सितंबर तक मेट्रो के फेज-3 का काम शुरू हो जाएगा। इसमें सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो ट्रैक बनेगा। वहीं, बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड तक भी ट्रैक बिछाया जाएगा, जो कुल 55.2 किलोमीटर का काम होगा। इसमें कुल 5784 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

दरअसल, CM अशोक गहलोत ने शनिवार को आवासन मंडल के कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो का 2.85 किलोमीटर का काम 980 करोड़ की लागत से पूरा होगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सितंबर में शिलान्यास होगा। मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे पर मेट्रो का 1.35 किलोमीटर का काम भी सितंबर में शुरू होगा। इस पर 204 करोड़ की लागत आएगी, जबकि सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 23.51 किलोमीटर का काम 4600 करोड़ की लागत से होगा।

सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक बनेगा 21 मेट्रो स्टेशन
मेट्रो के तीसरे फेज में सीतापुरा से अंबाबाड़ी रूट पर 21 नए मेट्रो स्टेशन बनना प्रस्तावित है। इस फेज में इंडिया गेट (सीतापुरा), कुंभा मार्ग, हल्दीघाटी गेट, पिंजरापोल गोशाला, सांगानेर सेतू, बीटू-बाइपास सर्किल, दुर्गापुरा, महावीर नगर, देवनगर, गांधीनगर, टोंक फाटक, रामबाग सर्किल, नारायण सिंह सर्किल, एसएमएस अस्पताल, अशोक मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, चांदपोल, कलेक्ट्रेट, सुभाषनगर, पानीपेच होते हुए अंबाबाड़ी तक ट्रैक बनना प्रस्तावित है।

बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.85 किमी
बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच बनने वाली मेट्रो की दूरी कुल 2.85 किमी है। इस दूरी में दो मेट्रो स्टेशन बनेंगे। पहला स्टेशन रामगंज तो दूसरा ट्रांसपोर्ट नगर होगा। 2.85 किमी की दूरी में 0.59 किमी का ट्रैक एलिवेटेड होगा, जबकि 2.26 किमी में ट्रैक अंडरग्राउंड रहेगा। इसमें बड़ी चौपड़ से अनाज मंडी तक अंडरग्राउंड ट्रैक रहेगा। यहां के बाद स्टेशन एलिवेटेड होगा। ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होगा।

मानसरोवर से अजमेर बाइपास रूट की दूरी 2 किमी है। 2 किमी में पूरी मेट्रो एलिवेटेड होगी। साथ ही मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से अजमेर रोड तक 1.35 किलोमीटर के एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो का संचालन प्रस्तावित है।

फिलहाल बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक चलती है मेट्रो
अभी चल रही जयपुर के बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच मेट्रो की दूरी 11.3 किमी है। इस दूरी को तय करने में मेट्रो को 26 मिनट का वक्त लगता है। ऐसे में एक ट्रेन को आने-जाने में कुल 52 मिनट लगेंगे। बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच मेट्रो चलने के प्रोजेक्ट में करीब 3149 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जबकि इसके निर्माण कार्य में 10 साल 2 महीने का वक्त लगा है। वर्तमान में मेट्रो मानसरोवर से शुरू होकर न्यू आतिश मार्केट, विवेक विहार, श्याम नगर, रामनगर, सिविल लाइन्स, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, चांदपोल, छोटी चोपड़ और बड़ी चौपड़ तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *