फार्मासिस्ट कर्मचारियों ने किया कार्य का बहिष्कार, मरीज हुए परेशान

Share:-

दौसा, 15 सितंबर : राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आज राजस्थान के समस्त जिला चिकित्सालयो के फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश लेकर कार्य का बहिष्कार किया। दौसा के रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में भी 7 सूत्री मांगे वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 4200 करने, पदनाम परिवर्तन कर फार्मासिस्ट से फार्मेसी ऑफिसर करने और विभिन्न प्रकार के भत्ते, पदोन्नत फार्मासिस्टों को पदस्थापन करने, सीनियर फार्मासिस्ट के पद को राजपत्रित करने और नियमित फार्मासिस्टों की भर्ती को शीघ्र करने हेल्पर की नियुक्ति करने को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया। इससे पूर्व 14 सितंबर को जयपुर सचिवालय में वार्ता थी जिसमें वित्त विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा इसलिए किसी भी मांग पर सहमति नहीं बनी। इसलिए फार्मासिस्ट कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि यदि यह मांग नहीं मनी गई तो आगे भी बहिष्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष द्वारकेश वशिष्ठ रामगोपाल वर्मा विष्णु शर्मा शिवचरण मीणा दिनेश बंसीवाल हेमंत वर्मा ललित अग्रवाल अभिषेक जाखड़ शिव कुमार शर्मा राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *