दौसा में पेट्रोल पंप की हड़ताल का दिखा व्यापक असर
वाहन चालक हो रहे हैं परेशान, सरकार से कर रहे हैं वेट कम करने की मांग
वाहन चालक भी राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का समर्थन करते नजर आये नजर
दौसा, 15 सितंबर (संतोष तिवाड़ी): राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के हवन पर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जिसके कारण पेट्रोल पंप बंद है और वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। इस हड़ताल का दौसा में व्यापक असर देखने को मिल रहा है, दौसा के अधिकतर पेट्रोल पंप आज पूरी तरह बंद है सुबह 6 बजे से ही पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल में शामिल होकर पेट्रोल पंप बंद कर दिए जैसे ही लोग जरूरी काम से अपने घरों से बाहर निकले तो सीधे पेट्रोल पंप पहुंचे लेकिन उन्हें ना तो पेट्रोल मिला और ना ही डीजल, लोगों का कहना था कि उन्हें जरूरी काम से बाहर जाना था लेकिन हड़ताल के कारण उन्हें पेट्रोल- डीजल नहीं मिल पा रहा है वही वाहन चालक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी की मांग का समर्थन करते हुए नजर आए। वाहन चालकों का कहना था कि जब अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर वेट कम है और वहां पेट्रोल और डीजल के दाम कम है तो राजस्थान में वेट को कम क्यों नहीं किया जा रहा। इस दौरान वाहन चालकों ने भी सरकार से वेट कम करने की मांग रखी वहीं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि सरकार को चेताने के लिए दो दिन तक सांकेतिक हड़ताल की थी लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में मजबूर होकर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है, पंप संचालकों का कहना है कि जब तक सरकार वेट कम नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।