आज भी सुबह 10 से 6 बन्द रहें पेट्रोल पंप, 15 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
दौसा, 13 सितंबर : राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर आज प्रदेश पर में पेट्रोल पंप बंद रहे। दौसा में भी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे गए। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को भी जिले पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है। साथ ही पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। दरअसल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी का कहना है कि राजस्थान के सीमावर्ती राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम है और राजस्थान में सर्वाधिक वेट है। इसी के कारण सीमावर्ती जिलों की पेट्रोल पंप ड्राई होने के कगार पर हैं और इन जिलों के पेट्रोल पंपों पर बिक्री काफी कम हो चुकी है ऐसे में राजस्थान में भी अन्य राज्यों की तर्ज पर पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर के सांकेतिक हड़ताल की जा रही है और 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इधर पेट्रोल पंप बंद रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिन लोगों को इस हड़ताल का पता नहीं था वे पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो उन्हें पेट्रोल नहीं मिला जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हुई।