पावटा में आये दिन लगने वाले जाम से आमजन परेशान, प्रशासन मौन

Share:-


कस्बा पावटा को उपखंड व नगरपालिका का दर्जा मिलने के बाद भी कस्बे के बाजारों की हालत जैसे की तैसी बनी हुई है। आज भी कस्बे के सर्विस लाईन व मुख्य बाजार सुभाष चौक पर हर समय जाम की स्थिति होने से आमजन का निकलना दुश्वार हो रहा है। कस्बे वासियों का कहना है कि सुभाष चौक पर 60 फिट चौडा रास्ता है लेकिन यहाँ स्थित दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान बाहर तक लगाकर सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है बावजूद इसके अव्यवस्थित रूप से लगने वाली फल सब्जी की रेहडिया व बाजार में आने वाले दुपहिया वाहनों के खड़े होने से सुभाष चौक पर ऐसी स्थिति बनी रहती है। वहीं सर्विस लाईन की हालत ओर अधिक निकट बनी हुई है। एक तो कस्बे से जा रही सर्विस लाईन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उपर से प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहनो का जमावड़ा बना रहता है जिसके कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। रही सही कसर सर्विस लाईन पर खुले बैंक पूरा कर देते है। बैंक द्वारा पार्किग व्यवस्था नहीं करने पर आने वाला उपभोक्ता अपने वाहन को सर्विस लाईन पर खड़ा कर बैंक के अंदर चला जाता है, जब तक वह अपना काम खत्म कर वापस नहीं आता तब तक उसका वाहन वहीं खड़ा रहता है जिससे आमने सामने वाहनो की लम्बी कतार लग जाती है। साथ ही सर्विस लाईन के समानांतर फल सब्जी रेहडिया लगने के कारण यहां हर समय सांड व गायों का भी जमावडा लगा रहता है। जिससे कई बार आमजन को नुकसान पहुंचाया है। आम जनता ने कई बार क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन नगरपालिका प्रशासन व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जाता। जबकि सुभाष चौक के पास ही नगरपालिका की संम्पति लाखुडी की भूमि भी खाली पडी हुई है जहाँ पूर्व में भी ग्राम पंचायत द्वारा पार्किंग सुविधा की गई थी। नगरपालिका इस स्थान का उपयोग वाहन पार्किंग व फल – सब्जी मंडी के रूप मे करे तो सर्विस लाईन व सुभाष चौक पर लगने वाले जाम से आमजन को जाम से निजात मिल सकती है! लेकिन यह सुविधा मिलने के बाद भी जिम्मेदार प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस विषय को लेकर पूर्ण रूप से मौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *