Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट में जिला जज पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Patna High Court District Judge Recruitment 2023: पटना उच्च न्यायालय में जिला जज पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार पटना उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक है।इसके साथ ही उम्मीदवार 27 जनवरी 2024 तक अपने फोटो अपलोड कर सकेंगे।
Patna High Court Recruitment शैक्षणिक योग्यता
पटना उच्च न्यायालय में जिला जज पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त न्यूनतम 7 वर्ष की वकालत प्रैक्टिस होनी चाहिए। पिछले 3 वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 24 मामलों में शामिल होना जरूरी है।
Bihar District Judge आयुसीमा
पटना उच्च न्यायालय जिला जज भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पटना उच्च न्यायालय जिला न्यायाधीश भर्ती भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
PHC District Judge आवेदन शुल्क
पटना उच्च न्यायालय में जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 1500 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
Patna High Court परीक्षा तिथि
पटना हाईकोर्ट में जिला जज पदों पर भर्ती परीक्षा 31 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में लिखित और मौखिक परीक्षा शामिल होगी।