जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को यहां दुर्गापुरा के कृषि अनुसंधान केंद्र में पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आक्रोशित 571 आवंटी पत्रकारों का सामना नहीं कर पाए। कार्यक्रम में पत्रकारों के शोर शराबे के बीच वे मंच छोड़कर निकल गए।
सोमवार को पत्रकारों के खचाखच भरे अनुसंधान केंद्र के सभागार में जब मुख्यमंत्री गहलोत ने नायला योजना पर कुछ नहीं बोला तो 571 ग्रुप के आवंटी पत्रकार खड़े होकर मांग उठाने लगे। इस पर मुख्यमंत्री ने अनसुनी करते हुए भाषण बंद कर दिया। इससे रूष्ट पत्रकार मंच के करीब पहुंच गए और नायला आवंटियों को साफ जवाब देने की मांग करने लगे। पत्रकारों का कहना था कि योजना में उनकी कोई गलती हो तो सीएम उन्हें मना कर दें। लिपिकीय त्रुटि से अटकी योजना का दंड त्रुटि करने वाले को दिया जाए। सभी पत्रकार 13 साल से परेशान हैं और सुबह से सीएम से इसी पर बात करने सम्मेलन में आए थे। मुख्यमंत्री के रवैए से नाराज आवंटी पत्रकारों ने वहां खूब हल्ला मचाया। जिसके बाद सीएम सुरक्षा के घेरे में वहां से बिना कुछ कहे रवाना हो गए। जाते जाते सुरक्षा अधिकारियों ने पत्रकारों को सभागार में ही रोकने के लिए दरवाजा भी बंद कर दिया। इस पर सैंकड़ों पत्रकारों ने धक्का मुक्की कर दरवाजा खुलवाया और सीएम की कार के पीछे दौड़े। इसके बाद सीएम वहां से निकल गए।
2023-06-05