राघव-परिणीति की शादी इसी महीने उदयपुर में

Share:-

23 सितंबर को बॉलीवुड तथा राजनीति से जुड़ी हस्तियां जुटेंगी उदयपुर में, लीला पैलेस में होंगी शादी की रस्में

उदयपुर, 05 सितम्बर(ब्यूरो): अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी(आप) सांसद राघव चड्ढ़ा इसी महीने उदयपुर में सात फेरे लेंगे। 23 और 24 सितम्बर को उनकी शादी के कार्यक्रम यहां की लीला पैलेस होटल में आयोजित होंगे, वहीं मेहमानों को ठहराने के लिए उदयविलास होटल को बुक किया गया है। इस शादी में बॉलीवुड तथा राजनीति से जुड़े कई हस्त्यिां शामिल होंगी।

मिली जानकारी के अनुसार लेकसिटी की प्रमुख सितारा होटल में शामिल लीला पैलेस और उदयविलास होटल की बुकिंग होने के साथ ही उनकी शादी की थीम को लेकर उन्हें तैयार किए जाने का काम जारी है। सूत्रों की मानें तो शादी पहले दिन 23 सितंबर से मेहंदी, हल्दी और महिला संगीत के आयोजन शुरू हो जाएंगे। शादी के बाद रिसेप्शन गुरुग्राम में होने की बात सामने आ रही है।

उदयविलास में ठहरेंगे मेहमान
एक्ट्रेस परिणीति तथा आप सांसद राघव की शादी में भाग लेने वाले मेहमानों के रुकने के इंतजाम भी किए गए हैं। होटल लीला पैलेस के पास ही मेहमानों के ठहरने के प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली तथा पंजाब के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान सहित अन्य वीआईपी हस्तियों को ठहराने के लिए उदयविलास में बुकिंग की गई है। इसके अलावा लीला पैलेस के नजदीक ही फतहप्रकाश तथा ताज समूह की लैक पैलेस होटल में भी बुकिंग कराई जाने की बात सामने आ रही है।

लेकसिटी में जुटेंगी हस्तियां
इस शादी में बॉलीवुड़ के कई अभिनेता तथा अभिनेत्रियों के अलावा राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। अभिनेत्री परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी इस शादी में शामिल होंगे।

दिल्ली में हुई थी सगाई
परिणीति तथा राघव की रिंग सेरेमनी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरतला हाउस में इसी साल 13 मई को हुई थी। उस कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। उसके बाद युगल उदयपुर, जयपुर तथा जोधपुर में शादी के लिए प्रमुख होटलों को देखने आए थे और माना जा रहा था दोनों उदयपुर या जोधपुर में शादी करेंगे। परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से जोधपुर में शादी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *