सोने की थाली में खाने वाले क्या जाने देश की गरीब जनता कहां रहती है”

Share:-

– मालपुरा पहुंची ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ को साध्वी निरंजन ज्योति ने किया संबोधित
– राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर साधे निशाने

मालपुरा, 14 सितंबर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ गुरुवार को मालपुरा पहुंची, जहां पर दो स्वागत सभाएं आयोजित होने से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की फूट भी खुलकर सामने आ गई। इस दौरान दूसरी सभा का आयोजन मालपुरा पहुंचने पर बस स्टैंड स्थित मसाणिया भैरूजी के यहां आयोजित हुई, जहां भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने सभा को संबोधित किया। वहीं, स्थानीय भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई सभा में मुख्य संबोधन केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का रहा।
विधानसभा क्षेत्र के टोडारायसिंह से गुरुवार की सुबह शुरू हुई ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ के मालपुरा पहुंचने पर सबसे पहले स्थानीय विधायक के विरोधी गुट द्वारा बस स्टैंड के बाहर स्वागत सभा का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में विधायक से असंतुष्ट भाजपाई मौजूद रहे। इस दौरान यात्रा के रथ में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, विधायक जितेंद्र गोठवाल, स्थानीय विधायक कन्हैयालाल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव, पंचायत समिति सदस्य रूपचंद आकोदिया, पूर्व डीआर नंदकिशोर सैनी मौजूद रहे। इस दौरान कुछ असंतुष्ठ कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की। यहां सतीश पूनिया ने सभा को संबोधित किया, जिसके बाद यात्रा भाजपा कार्यालय पहुंची। भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई स्वागत सभा में साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, स्थानीय विधायक कन्हैयालाल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, यात्रा जिला संयोजक शंकरलाल ठाडा समेत हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “वो कह रहे हैं परिवर्तन संकल्प यात्रा में लोग नहीं आ रहे, अब यदि अशोक गहलोत के पास आंख होती, नाक होती, वो सूंघ पाते और देख पाते तो मालपुरा में फिल्म का ये जो ट्रेलर है उसे देख पाते, जो कि अभी तो एक शुरुआत है। उन्होंने कहा कि जब ईवीएम पर बटन दबाना शुरू होगा, तब उन्हें यह पता चल जाएगा कि परिवर्तन किसे कहते हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर मालपुरा समेत कई जगहों पर कावड़ यात्राओं जैसी धार्मिक यात्राओं पर रोक लगा देती है, जिससे उनका भेदभावपूर्ण रवैया साफ जाहिर होता है।
सभा को संबोधित करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने जहां केंद्र सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया, वहीं राज्य की गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार राज्य में पोस्टर लगाकर ‘विजन 2030’ की बात कर रही है, जिससे यह साफ समझ में आ रहा है की उन्होंने खुद भी 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि चुनावों में महज राजनीतिक स्वार्थ साधने के उद्देश्य से खुद को हिंदू साबित करने के लिए जनेऊ धारण कर मंदिरों में पूजा-पाठ का ढोंग करते हैं, जबकि हिन्दू हित की कोई बात नहीं करते हैं। इनको हिंदू धर्म और भारत से क्या लेना-देना है, ये तो राजनीति में पैदा हुए, राजनीति में पले-बढ़े, सोने की थाली और चांदी की चम्मच से खाते हैं, इन्हें क्या पता देश की गरीब जनता कहां और किस हाल में रहती है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। ऐसे में 2023 के चुनाव में राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनाकर मोदी सरकार के हाथ और मजबूत करें, ताकि राजस्थान के भी सर्वांगीण विकास में मदद मिल सके।
सभा के आखिर में सभी का आभार जताते हुए विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने भी राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मालपुरा में भाजपा विधायक होने के चलते यहां भेदभाव किया जाता है और यहां निकाली जाने वाली धार्मिक यात्राओं पर रोक लगा दी जाती है, उनके मार्ग बदल दिए जाते हैं। इसलिए 2023 के चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार को जीत दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भारत सरकार की योजना नाफेड द्वारा जारी चना दाल का 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से वितरण किए जाने की योजना का शुभारंभ किया। मालपुरा में इसका कार्यालय संजय मार्केट में रहेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति को अधिकतम 5 किलो दाल का वितरण प्रति किलो 60 में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *