जोधपुर। सामाजिक सरोकार के तहत ग्रीन माइंडेड फाउंडेशन पक्षियों के दाना-पानी के लिए बीस हजार परिंडे व एक हजार दानों के पैकेट निशुल्क वितरित करेगा। आगमाी 23 अप्रैल को अशोक उद्यान से सुबह 11 बजे सादगी भरे समारोह में वितरण कार्य शुरु किया जाएगा।
ग्रीन माइंडेड फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र गहलोत ने बताया कि पालरोड स्थित अशोक उद्यान में निर्धारित स्थानों पर परिंडे लगाने के साथ आमजन को परिंडे व दानों के पैकेट वितरित किए जाएंगे। इस अभियान की शुरूआत राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, नगर निगम उत्तर की महापौर कुन्ती परिहार, शहर विधायक मनीषा पंवार, पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ तथा पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव की मौजूदगी में की जाएगी। पहले कैंप में तीन हजार परिंडे व एक हजार दानों के पैकेट ग्रीन माइंडेड फाउंडेशन निशुल्क वितरित करेंगी। गहलोत ने बताया,कि पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के साथ दाने वितरित करने का अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा। इसके तहत सार्वजनिक स्थान, रहवासी क्षेत्र जहां नियमित रुप से पक्षियों का आना जाना रहता हैं। वहां परिंडे वितरण योजना बनाकर किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए बीस हजार परिंडे व सौ बोरी अनाज एकत्रित किया गया है
2023-04-20