-बाबूलाल कटारा व अन्य की चल-अचल सम्पत्ति पर ईडी की कार्रवाई जारी
जयपुर, 21अगस्त (ब्यूरो):पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा, सुरेश कुमार उर्फ सुरेश बिश्नोई, सुरेश ढाका, भूपेन्द्र सारन, अनिल मीना उर्फ शेर सिंह मीना और अन्य की करीब 3.11 करोड़ रुपए की चल और अचल सम्पति जब्त की है। ईडी ने यह कार्रवाई 18 अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की हैं।
ईडी ने सुरेश कुमार उर्फ सुरेश बिश्नोई, सुरेश ढाका, भूपेन्द्र सारन और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत राजस्थान पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर पीएमएलए, 2002 के तहत जांच शुरू की। ईडी की जांच में पता चला कि आरोपी व्यक्तियों ने आरपीएससी की ओर से 21, 22 व 24 दिसम्बर, 2022 को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा, 2022 के सामान्य ज्ञान का प्रश्न-पत्र प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लीक कर दिया।
ईडी की जांच में आगे पता चला कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने उक्त प्रश्नपत्र लीक किया और इसे अनिल मीना उर्फ शेर सिंह मीना को बेच दिया। मीणा ने आगे भूपेंद्र सारन और सुरेश ढाका व अन्य एजेंटों को आपूर्ति की। लीक हुआ पेपर अभ्यर्थियों को पैसे लेकर उपलब्ध कराया गया। इन्होंने प्रति उम्मीदवार 8 से 10 लाख रुपए में बेचा। उदयपुर में लगभग 150 और जयपुर में 30 अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया गया था। यह भी पता चला है कि ये आरोपी विभिन्न कदाचारों में शामिल हैं जैसे कि पेपर लीक रैकेट और प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी उम्मीदवारों को बैठाना। ईडी की आगे की जांच जारी है।
2023-08-22