नया खुलासा : कटारा ने चुराए थे छह पेपर सेट

Share:-

ऐसे में 7.86 लाख परीक्षार्थियों को दोबारा देनी पड़ सकती है परीक्षा
जयपुर 22 अप्रैल (ब्यूरो):
राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा ने छह पेपर सेट चोरी किए थे। यह सेट समूह ए और बी के भी हो सकते हैं। कटारा के छह सेट पेपर चोरी करने के कारण अब इस परीक्षा में बैठे सभी परीक्षार्थियों पर खतरा मंडराने लगा है। कटारा ने इन पेपर सेटों की चोरी खुद की थी।

ऐसा माना जा रहा है कि जिस समूह की परीक्षा पहले हो गई थी। उसका भी पेपर लीक हो गया था। इसमें ए और बी समूह की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई थी। अगर ऐसा हुआ तो सामान्य ज्ञान की परीक्षा देने वाले 7.86 लाख परीक्षार्थियों को लिए यह एक झटका होगा। ऐसे में दोनों अन्य समूहों की भी दोबारा परीक्षा हो सकती है। आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए परीक्षा को चार समूह में बांटा था। इसके अंतर्गत 9760 पदों के लिए परीक्षा हो रही थी। परीक्षार्थी सफल होने पर 4200 ग्रेड पे पर अध्यापक बन जाता।

…ये हुआ था
सामान्य ज्ञान के लिए ग्रुप ए और बी की परीक्षा हो गई, लेकिन 24 दिसंबर को एक घंटा पहले ही पेपर आउट होने के बाद ग्रुप सी की परीक्षा रद्द कर दी गई जो बाद में हुई। ग्रुप डी परीक्षा भी 29 जनवरी 2023 को सी के साथ ही हुई। परीक्षा रद्द होने के बाद दोबारा हुई परीक्षा में 20 फीसदी कम छात्रों ने परीक्षा दी।

एक नजर में….
भर्ती के लिए सरकार ने निकाले थे 9760 पद
भर्ती के लिए आए 12 लाख 17 हजार 591 आवेदन
भर्ती कार्यक्रम 11 नवंबर 2022 को हुआ था जारी
ग्रुप ए सामान्य ज्ञान की परीक्षा तिथि 21 दिसंबर 2022
ग्रुप बी सामान्य ज्ञान की परीक्षा तिथि 22 दिसंबर 2022
ग्रुप सी सामान्य ज्ञान की परीक्षा तिथि 24 दिसंबर 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *