राजस्थान में बने रिकॉर्ड पेपर लीक ने युवाओं की कमर तोड़ी: गुंजल

Share:-

21 अक्टूबर को होगा युवा संकल्प अधिवेशन

कोटा 11 अक्टूबर :: भारतीय जनता पार्टी कोटा उत्तर कार्यालय पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं से वादा किया था कि सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार व बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में साढे तीन हजार रूपए देंगे । यह सब तो दूर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक में रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश के युवाओं की कमर ही तोड़ दी है। एक नौजवान जब किसी कंपीटिशन की तैयारी करता है तो वह अपने शहर व गांव से दूर दूसरे शहर में जाकर कोचिंग करता है जिस पर माता-पिता लाखों रुपए खर्च करते हैं। नौजवान इस उम्मीद के साथ पेपर देने जाता है कि अबकी बार उसका चयन सरकारी नौकरी में हो जाएगा व वो अपने माता-पिता का सपना पूरा करेगा। परंतु पेपर के चंद्र घंटे पहले या पेपर के दौरान ही खबर आ जाती है की पेपर लीक हो गया है तो उस युवा के भविष्य के साथ इससे बड़ा खिलवाड़ क्या होगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक रिकॉर्ड बिना सरकारी संरक्षण के नहीं बना पेपर करवाने वाली एजेंसियां पेपर लीक गिरोह में शामिल थी । गुंजल ने कहा कि देश में जब-जब भी परिवर्तन की आंधी चली है तो उसका नेतृत्व युवा शक्ति ने ही किया है, तो आगामी विधानसभा चुनाव में भी आप ही इस भ्रष्ट सरकार की परिवर्तन की बागडोर संभालेंगे।

बैठक के दौरान उपस्थित युवाओं ने निर्णय लिया कि आगामी 21 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे कुन्हाड़ी में युवा संकल्प अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवा राजस्थान से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा नेता बृजेश शर्मा नीटू ने कहा कि सरकार ने जितना पैसा सौंदर्यकरण के नाम पर अनियोजित विकास में लगाया है उसे पैसे से युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाते तो ज्यादा अच्छा रहता। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनयराज सिंह, छात्र संघ महासचिव सौरभ शर्मा, छात्र नेता निखिल सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष तरुण केवट, स्वदेश सिंह, दीपांशु पारेता, कृष्णा मीणा, ललित कुशवाहा, विशाल सुमन, जगदीश सुमन, विशाल नायक, मनजीत गुर्जर, पुलकित मेघवाल, निखिल गौतम सहित बड़ी संख्या में छात्र व युवा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *