डग, डग थाना क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर में गुरुवार को सुबह एक ग्रामीण पर पैंथर ने हमलाकर घायल कर दिया ।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम सुजानपुर में किसान रामलाल अपने खेत पर हकाई कर रहा था की, अचानक पैंथर ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिसकी चीख पुकार आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बीच बचाव हेतु पथराव किया जिससे पैंथर ने ग्रामीण को छोड़कर अपना बचाव कर भागा तथा समीप ही कुएं में गिर गया कुंए से छलांग लगाकर बाहर नजदीक ही झाड़ियों में जा छुपा।घायल ग्रामीण को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु ग्रामीण डग चिकित्सालय लाए जहां घायल का उपचार जारी है।
ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार सुनील कुमार जंगम, थानाधिकारी मय जाप्ता तथा वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा पैंथर का रेस्क्यू करने हेतु झालावाड़ से रेस्क्यू टीम बुलाई गई।
रेंजर दीपेश चौधरी ने बताया कि झालावाड़ से रेस्क्यू टीम आ चुकी है और जल्द ही तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया जाएगा समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ नहीं पकड़ा गया है।
2023-06-08