बिसोरी गांव में महिला पर बघेरे ने हमला कर किया जख्मी, एसएमएस अस्पताल करवाया भर्ती

Share:-

– क्षेत्र में बढ़ती आदमखोर बघेरे के आक्रमण से लोगों में दहशत का माहौल
– नांगल तुलसीदास के बिसोरी गांव की घटना…

भानपुर कलां, 15 मई बिसोरी गांव में रविवार को ज्वार के खेत में बैठे बघेरे ने महिला पर अचानक हमला कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने उपचार के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसोरी निवासी मोती देवी ( उम्र 48 साल) पत्नी श्रीनारायण गुर्जर रविवार सुबह करीब 11 बजे मकान के पीछे खेत में पशुओं के लिए ज्वार काटने गई थी। वहां पर पहले से मौजूद बघेरे ने अचानक महिला मोती देवी पर आक्रमण कर दिया। महिला के शोर मचाने पर करीब 20 मीटर दूर ही कुए पर स्नान कर रहे महिला के पति श्रीनारायण ने चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत की ओर दौड़ा और बघेरे को हल्ला कर भगाया। जिससे वह करीब 5 फिट ऊंची ज्वार में घुसकर जंगल की ओर चला गया। पीड़ित महिला के पति श्रीनारायण ने बताया कि बघेरे ने हमला कर उसकी पत्नी के पेट व दोनों हाथों पर काटकर गहरे जख्म कर दिए। घायल पत्नी को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाता गया है। जहां पीड़ित महिला की हालत में सुधार है। घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारण क्षेत्रीय वन अधिकारी सीताराम मीना के नेतृत्व में वनपाल पप्पूलाल मीना, वन रक्षक रमेश बुनकर, मुकेश गुर्जर, पुरुषोत्तम शर्मा आदि ने घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया। इधर घटना के बाद क्षेत्र में बढ़ते बघेरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। रामधन गुर्जर आदि ने बताया कि आए दिन बघेरा कभी पालतू जानवरों का शिकार कर रहा है जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि रात्रि के समय लोगों अपने खेतों को लावारिश मवेशियों से सुरक्षा व फसलों को पानी देने आदि में भी कतराने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आसपास के गांवों में बघेरे के आतंक से घटनाएं घट चुकी है जिसके बावजूद भी वन विभाग मोन है।

तीन माह पहले भी पास के बासना गांव में बघेरे के हमले से हुई थी 18 माह के मासूम की मौत

बिसोरी के पास ही बासना गांव में 10 फरवरी 2023 को बघेरे के हमले से जख्मी 18 माह के मासूम की मौत हो गई थी। इससे पहले भी बासना में 20 जून 2022 को शंकरलाल गुर्जर के दो बकरी, 24 जून 2022 को छोटा देवी गुर्जर के दो बकरियां व 25 जून 2022 को गोवर्धन लाल खाती के एक पालतू श्वान का शिकार व 11 अक्टूबर 2022 को हरफूल गुर्जर के एक भैंस को जख्मी कर चुका है।

जिम्मेदारों का कहना

घटना स्थल पर जाकर वन विभाग की टीम ने खेत व आसपास जगह का निरीक्षण किया। मौके पर मिले पगमार्क के आधार पर जंगली सुअर प्रतीत होता है।- सीताराम मीना, रेंजर, जमवारामगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *