सिविल स्कोर चेक करवाने पर मिली जानकारी, तीन कंपनियों के खिलाफ शिकायत
जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सूरसागर थाने में एक युवक ने उसके पैन कार्ड के नंबर के आधार पर करीब 5 लाख का फर्जी लोन उठाने का मामला दर्ज कराया है। युवक ने बताया कि सिविल चेक करवाया तो इसका खुलासा हुआ। ऐसे में परेशान युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीडि़त आशीष शर्मा ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पैन कार्ड नंबर से फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर लोन उठा लिया गया है। जब अपना सिविल स्कोर चेक किया तो इसके बारे में जानकारी मिली जिसमें तीन कंपनियों से उनके नाम के लोन बताए गए, जबकि मैंने किसी कंपनी से लोन नहीं लिया था। आशीष ने बताया कि मैं प्राइवेट जॉब करता हूं। कुछ दिनों पूर्व जब अपना सिविल चेक करवाया तो फर्जी लोन के बारे में पता चला। लोन कंपनियों से बात की तो उनसे डॉक्यूमेंट मांगे। डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद दो कंपनियों ने लोन रिमूव कर दिया लेकिन एक कंपनी ने लोन चालू रखा। इस पर उन्होंने रिजर्व बैंक के बैंकिग लोकपाल को शिकायत की। इसके चलते तीन दिन बाद लोन रिमूव हो सका। कुल लोन 5 लाख के करीब के थे। अपने साथ हुई ठगी के बाद उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच ने जुटी हुई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि फर्जी लोन कैसे उठाया गया।
2023-10-21