जयपुर, 12 सितंबर (ब्यूरो): जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य तथा सांसद दीया कुमारी की माता पद्मिनी देवी को चोटिल होने पर ईएचसीसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पद्मिनी देवी के कंधे में बाथरूम में फिसलने के कारण फ्रेक्चर हो गया। उन्हें जवाहर सर्किल स्थित इटर्नल हॉस्पिटल की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इटर्नल हॉस्पिटल के जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड ऑर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव भार्गव उनका इलाज कर रहे हैं। डॉ. राजीव ने बताया कि पद्मिनी देवी के कोहनी के ऊपर कंधे तक जाने वाली हड्डी फ्यूमरस बोन में कंधे के पास से फ्रेक्चर आया है। इसकी गुरुवार को सर्जरी प्लान को गई है। उनकी सभी आवश्यक जांचें की गई हैं जो बिल्कुल ठीक हैं। इससे पहले भी उनका हार्ट से जुड़ा इलाज इटर्नल हॉस्पिटल के ही सीनियर इंटरवेंशन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव शर्मा की देख-रेख में चल रहा है।
इधर, पद्मिनी देवी के चोटिल होने की खबर सुनकर भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल सांसद दीया कुमारी भी यात्रा को छोडक़र जयपुर पहुंच गई है।
पद्मिनी देवी का पहले से दिल की बीमारी का भी इलाज चल रहा है। इसे देखते हुए मौके पर सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव के. शर्मा की टीम अस्पताल पहुंची और उनकी ईसीजी समेत अन्य जांचे करवाई। बता दें कि पद्मिनी देवी पूर्व राजपरिवार सदस्य स्व. भवानी सिंह की पत्नी है।