ऑपरेशन शिकंजा के तहत ग्रामीण पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध हथियार भी बरामद
जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए अपराधियों के सम्भावित 246 ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 27 अपराधियों को पकड़ा। उनसे अवैध हथियार भी बरामद हुए है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर के निर्देशानुसार अभियान शिकंजा के तहत आज अलसुबह इनामी अपराधी, वान्छित अपराधी, संगठित गिरोह के अपराधियों, माफिया, स्टेंडिंग वारंटी, पीओ मफरूर के साथ सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो व वीडियो वायरल करने व अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरूद्व कार्रवाई की गई। इसके लिए कुल 41 टीमें बनाकर अपराधियों के सम्भावित 246 ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई में 27 अपराधियों को पकड़ा। इसमें आठ वारन्टी, दो ऑपरेशन गार्जियन, एक स्थायी वारन्टी, आठ वान्छित अपराधी, तीन आबकारी एक्ट में, छह शांतिभंग और एक आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध टोपीदार बंदूक बरामद की गई है।
2023-06-05