ऑपरेशन शिकंजा के तहत 13 आरोपी गिरफ्तार 58 ठिकानों पर दबिश दी, छह वाहन और चोरी के इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी बरामद

Share:-

जोधपुर। जिले की लोहावट पुलिस ने थाना क्षेत्र में शनिवार रात से रविवार सुबह ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात शुरू हुई यह कार्रवाई रविवार सुबह तक चली। इस दौरान 58 ठिकानों पर दबिश दी गई।
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार लोहावट में इनामी अपराधी, वांछित अपराधी, गिरोह के सदस्य, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत 58 ठिकानों पर दाबिश देकर कार्रवाई की गई। इस दौरान 5 हजार का इनामी आरोपी मांगीलाल जांगू व एक क्विंटल डोडा पोस्त का फरार आरोपी गणेशाराम को पकड़ा गया है। वहीं देचू में 10 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी आदूराम जाटू, स्थायी वारंटी राजूराम को रहवासी मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा प्रकाशसिंह निवासी शेरगढ़, सुरेश खीचड़ निवासी मूलराज लोहावट, सूर्यप्रकाश विश्नोई निवासी मूजासर लोहावट, गोरधनराम विश्नोई निवासी लोहावट, सदासुख विश्नोई निवासी जालोड़ा लोहावट, कैलाश खीचड़ निवासी मूलराज लोहावट, मनीष जाट निवासी छीला, हबीब खान निवासी डेरियो की ढ़ाणी लोहावट, मुकेश कुमार निवासी जम्भेश्वरनगर लोहावट, सुरेश विश्नोई निवासी शिवपुरी लोहावट, सुरेश विश्नोई निवासी मानेवड़ा भोजासर, गणेशाराम निवासी चम्पासर भोजासर को गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान 6 वाहनों को जब्त किया गया। जिसमें से 2 स्कार्पियो, 1 क्रेटा, 1 कैम्पर, 1 पिकअप, 1 मोटरसाइकिल को पुलिस थाना लोहावट में जब्त किया गया। वहीं 102 सीआरपीसी में चोरी के इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी जब्त किए गए। इनमे 5 एयर कडिशनर, 4 पंखे, बैटरी व इन्वेटर को जब्त किया गया। जब्त माल पुलिस थाना लोहावट में रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *