92 लोगो से हुई 31 लाख 20 हजार की ठगी

Share:-

ऑनलाईन कंपनी बनाकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अच्छे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से कंपनी में निवेश करवाते थे

कंपनी का मुख्य ऑफिस इंग्लैंड में बता करते थे ठगी

दौसा, 29 मई : ऑनलाईन कंपनी बनाकर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से निवेश करवाने वाले दो आरोपियों नितेश कुमार पुत्र हरफूल मीना निवासी कंचनपुर थाना श्री माधोपुर जिला सीकर, राजेन्द्र कुमार पुत्र बीरबल जाति बैरवा निवासी डांडा का बास तन मूंडघिस्या पुलिस थाना बांदीकुई जिला दौसा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । इन आरोपियों ने 92 लोगो से 31 लाख 20 हजार रुपयों की ठगी करने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी 2023 को भाण्डारेज निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र प्रभूदयाल शर्मा ने सदर थाने पर एक रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि अप्रेल माह 2022 में आर्टिफिशियल मेटावर्स टैक्नोलोजी लि० के नाम से एक कंपनी बनाकर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से निवेश करवाते हैं । इस कंपनी का ऑफिस एड्रेस 158 कैसीनोबरी, डाईव वाटरफॉर्ड इंग्लैण्ड में है । इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन यू के की ऑफिसियल वेबसाईट पर दिया गया था । इस वेबसाईट पर कंपनी के बारे में बताया कि कंपनी मेटावर्स टैक्नोलोजी से फोरेक्स में ट्रेंडिंग करती है तथा जल्दी ही अपना खुदा का एएमटीएल के नाम से कॉईन लाने वाली है । कंपनी का सीईओ जेरोम ब्राउन है जो 158 कैसीनोबरी, डाईव वाटरफॉर्ड इंग्लैण्ड का निवासी । मुलजिम नितेश कुमार और राजेन्द्र कुमार ने हमको कंपनी का बिजनेस प्लान बताया व झूठा झांसा देकर हमको फर्जी कंपनी में निवेश करवाया तथा कुछ प्रतिशत राशि मुझको वापस देकर हमको विश्वास में ले लिया । मुलजिमानों ने अपने अपने खाता नंबर व फोन पे नंबर दे दिये जिनमें पैसे जमा कराते थे ।

इस प्रकार परिवादी व अन्य कुल 92 लोगों के द्वारा 31 लाख बीस हजार रूपये मुलजिमान द्वारा बताये गये खाता नंबर व फोन पे नंबरों पर डाल दिये गये ।परिवादी व निवेशकर्ताओं को आभास हुआ कि यह कंपनी फर्जी है तथा इसको नितेश मीना व इसके साथी ही चला रहे हैं । सितंबर 2022 में परिवादी व निवेशकर्ताओं द्वारा नितेश मीना व उसके साथियों को बुलाया व फर्जी कंपनी बताकर पैसे वापस लौटाने के लिये कहा तो मुलजिमानों ने राशि वापिस
लौटाने का आश्वासन दे दिया लेकिन आज तक पैसा नहीं लौटाया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की एस पी संजीव नैन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर नितेश कुमार मीना मुलजिम राजेन्द्र कुमार बैरवा से पूछताछ की गई। पूछताछ से सामने आया कि मुलजिम आर्टिफिशियल मेटावर्स टैक्नोलोजी लि० के नाम से एक कंपनी बनाकर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से निवेश करवाकर ठगी करते हैं । मुलजिमान द्वारा अपना जुर्म कबूल करने पर गिरफतार किया गया । इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *