आबूरोड (ब्यूरो)। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी व साईबर पुलिस थाना सिरोही के थानाधिकारी की अगुवाई में एक टीम ने आबूरोड के एक निजी स्कूल के अकाउंट ऑफिसर के साथ 80 हजार तथा एक अन्य मामले में 25 हजार से ज्यादा की ऑनलाईन ठगी को रिफंड करवाने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार पहले मामले में आबूरोड के मावल वासडा स्थित उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल के अकाउंट ऑफिसर दयाशंकर गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया और बोला कि एक्सिस बैंक से बोल रहा हूं तथा उसका नाम अर्जुना हैं। उसने अपना आईडी 100264 बताया था। बधाई देते हुए कहा कि आप बैंक के बेहद भरोसेमंद ग्राहको में से एक है।
आपका हमारे बैंकिंग सेक्टर में स्वागत हैं। आपने अभी क्रेडिट कार्ड इश्यू करवाया हैं और क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करवाना चाहते हैं तो उसकी बातों पर विश्वास करते हुए क्रेडिट कार्ड के संबंध में जो जानकारी उसने चाही मैंने दी। और उस दौरान उसने जैसा मुझे करने को कहा मैंने ठीक वैसा ही किया। इसके थोड़ी ही देर में उसके खाते से 82,265 डेबिट होने का मैसेज आ गया तो समझ गया कि उसके साथ ठगी हो गई है। इस पर त्वरित कारवाई करते हुए अत्याधुनिक फॉरेन्सिक टूल्स की मदद और संबंधित पेमेंट गेटवे पर क्रेडिट कार्ड से अनाधिकृत तरीके से स्थानान्तरित हुई राशि 80,900/- फ्रिज करवाया गया। फ्रीज राशि को पुनः पीड़ित दयाशंकर गुप्ता के खाते में जमा करवाने में सफलता प्राप्त की।
अनजान नम्बर से कॉल आया ओर हो गया फ्राड
दूसरे मामले में प्रार्थी बलवन्त ने बताया कि वहमैंलाफोसिम से रिचार्ज करने का कार्य करता है। उसके पास एक अनजान कॉल आया जिसमे बताया कि एयरटेल कंपनी की ओर से आपका विज्ञापन बोर्ड आया हुआ हैं जिसे उसे डिलीवर किया जाना हैं। इसके लिए आपके मोबाईल पर एक कोड़ भेजा जा रहा हैं डिलीवरी कोड़ बताओ ऐसा कहकर अनजान कॉल करने वाले ने एक-एक कर ओटीपी पूछकर कुल 25,465 /- रूपये अन्य 11 मोबाईल नम्बरो पर रिचार्ज करवाकर उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की। इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सभी 11 मोबाईल नम्बरों के रिचार्ज कैन्सल करवाकर लापोसिम में कुल 24,795 पुनः जमा करवाने में भी सफलता प्राप्त की ।
पूर्व में भी दो मामलों में पुलिस को मिल चुकी है सफलता
इससे पूर्व साईबर थाना सिरोही द्वारा इंजीनियर के साथ हुए फ्रॉड में भी 1,89,900 तथा वरिष्ठ नागरिक के साथ ऑनलाईन धोखाधड़ी में भी 1,05,000 फ्रिज करवाकर पुनः प्रार्थी के खाते में जमा करवाने में सफलता प्राप्त की थी।
कारवाई में इन पुलिसकर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
ऑनलाइन ठगी के मामलों में साईबर थाना सिरोही के निरीक्षक हरचंदराम, आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी, साईबर थाना सिरोही के उपनिरीक्षक दीपसिंह, अमराराम, हेडकांस्टेबल पारस कुमार, आबूरोड रीको थाना के हेडकांस्टेबल रामावतार, साईबर थाना सिरोही के कांस्टेबल अशोक, आबूरोड रीको थाना के कांस्टेबल अमन सोनी तथा साईबर थाना सिरोही के कांस्टेबल जगदीश चौधरी की विशेष भूमिका रही।