साईं बाबा के मंदिर, शहदपुर से महुवा उपखंड कार्यालय तक नामांकन रेली
महुवा उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को महुवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला गुरुवार को रेली के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे विधायक हुडला ने बताया कि गुरुवार सुबह 09 बजे मंडावर रोड, साईं बाबा मंदिर व् देवनारायण मंदिर के पास शहदपुर से अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ विशाल नामांकन भरेंगे रेली मंडावर रोड महवा थाने के सामने हिंडोन तिराहा, जयपुर रोड ठेकडा बाईपास होते हुए उपखंड कार्यालय महुवापहुचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे