निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल, बनाए जा सकते हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार लेकिन दौसा के सभी पांचो सिटिंग विधायकों को मिलेगा टिकट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों के नाम लेकर उन्हें जिताने की अपील की
दौसा, 20 अक्टूबर : कांग्रेस की पहली सूची का सभी को इंतजार है लेकिन दौसा के पांचों विधानसभा सीटों के कांग्रेस के टिकट लगभग फाइनल हो चुके हैं क्योंकि आज दौसा में एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया और कहा कि दौसा के सभी पांचो सिटिंग विधायकों जिताओ। इस दौरान उन्होंने मंच से सभी विधायकों के नाम लिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संबोधन में निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का नाम चौंकाने वाला था जैसे ही उन्होंने हुड़ला का नाम लिया और बोले कि ओमप्रकाश हुडला मंच पर नहीं है लेकिन पांचो विधायकों को आप ज़िताओ। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से लग रही अटकलें पर विराम लग गया और संभावना जताई जा रही है कि निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला को अब कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ाया जा सकता है हालांकि कांग्रेस के सिंबल पर ओम प्रकाश हुड़ला के चुनाव लड़ने के अटकलें पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगाई जा रही थी।