पुराने पालिका भवन-भूखंड को बेचा, परिषद को होगी 25.04 करोड़ की आय

Share:-

2 लाख 66 हजार 200 रुपए प्रति वर्गमीटर की अंतिम बोली

कोटपूतली, 18 अप्रैल: नगर परिषद ने अग्रसेन तिराहे पर स्थित पुराने नगर पालिका भवन व भूखंड की नीलामी मंगलवार को कर दी। परिषद कार्यालय में हुई नीलामी में सर्वाधिक ऊंची बोली 2 लाख 66 हजार 200 रुपए प्रति वर्गमीटर रही। कुल 940.80 वर्गमीटर के इस भूखण्ड और मौके पर मौजूद भवन को खरीदने के लिए राजस्थान इंजी.वक्र्स खेडक़ी वीरभान की ओर से दाताराम गुर्जर व गोपाल शर्मा ने सबसे ऊंची बोली लगाई। अब भूखंड को बेचने पर नगर परिषद् को 25 करोड़ 4 लाख 40 हजार 960 रुपए की आय होगी। दूसरी बोली सुभाष रावत व गोविंद बंसल ने 2 लाख 66 हजार 100 रुपए वर्ग मीटर की दर से लगाई थी। तीसरे बोलीदाता के रुप में बहरोड़ के अशोका फूड एंड ऑयल की ओर से सतीश गुप्ता व अशोक कुमार ने हिस्सा लिया। बताया जाता है कि यह अब तक के सबसे महंगे व्यावसायिक भूखंड की नीलामी हुई है। परिषद् की सभापति पुष्पा सैनी की अध्यक्षता में शुरु हुई नीलामी प्रक्रिया के दौरान नायब तहसीलदार भोमसिंह मीणा, परिषद् के आयुक्त फतेहसिंह मीणा, एक्सईएन दीपक मीणा, जेईएन अनिल जोनवाल, एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी, पार्षद मनोज गौड, अनिल शरण बंसल, मुखिया पायला, नाहरसिंह पायला, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, रामकुमार पायला आदि मौजूद रहे। संचालन कैशियर शिवम टेलर ने किया। आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने बताया कि उक्त भूखंड की नीलामी के लिए वर्ष 2021 में बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया था।

रद्द भी हो सकती है नीलामी
आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने बताया कि भूखंड को बीते 14 दिसम्बर 2022 को भी नीलामी करने का प्रयास किया गया था, जिसमें मुकेश सराधना व सुभाष घोघड़ द्वारा 4 लाख 42 हजार 1 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से अंतिम बोली लगाई थी। इसके आधार पर भूखण्ड की कुल कीमत 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रुपए बनी थी, जिसमें आज लगी बोली रकम में काफी अंतर है। ऐसे में आगामी 5 दिवस में नीलामी कमेटी की बैठक आयोजित कर नीलामी यथावत रखने या फिर रद्द करने का निर्णय लिया जाएगा। यदि नीलामी यथावत रहेगी तो उसके आगामी दो दिवस में अंतिम बोलीदाता को डिमांड नोटिस जारी करने के तीन दिवस के अंदर कुल राशि का 15 प्रतिशत हिस्सा जमा कराना होगा।

55670 रुपए निर्धारित थी दर
भूखंड के लिए आरक्षित दर 55 हजार 670 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई थी। प्रारंभिक नीलामी दर 2 लाख 12 हजार 500 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से शुरु हुई। दिसंबर माह की नीलामी प्रक्रिया के अंतिम बोलीदाताओं की ओर से तय समय में राशि जमा नहीं कराए जाने पर अबकी बार धरोहर राशि बढ़ाकर 39 लाख 94 हजार 637 रुपए रख दी गई थी, जबकि पंजीयन शुल्क 20 हजार रुपए था। नीलामी 99 वर्षीय लीज होल्ड के आधार पर व्यवसायिक भूखण्ड के रुप में की जाएगी।

63 वर्ष तक चली नगर पालिका
जिस नगर पालिका भवन व भूखंड को नीलाम किया गया, उसमें प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नगर पालिका बोर्ड अध्यक्ष सहित पार्षद वर्ष 1954 से 2017 तक बैठकर शहर के विकास का खाका तैयार करते आए। वर्ष 2017 में तत्कालीन पालिकाध्यक्ष महेंद्र सैनी व तत्कालीन ईओ राघव सिंह ने यह भवन छोड़ दिया था और नगर पालिका बस स्टैंड के समीप नए भवन में शिफ्ट हो गई थी, जो अब नगर परिषद हो गई है। वर्ष 1954 में नगर पालिका के पहले ईओ बनवारीलाल गुप्ता व पहले पालिका बोर्ड अध्यक्ष हनुमान शरण रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *