गजल एवं ओडिसी नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ हुआ दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन

Share:-

आबूरोड, 7 जून (ब्यूरो): पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में माउंटआबू राजभवन में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोहपूर्वक संपन्न हुए। राज्यपाल कलराज मिश्र एवं राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र की मौजूदगी में मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मुहम्मद हुसैन ने अपने सुरों से सांस्कृतिक संध्या में रंग भरे। प्रस्तुतियों की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। बाद में हुसैन बंधुओं ने अपनी बेहतरीन गजलों और सदाबहार गीतों का गुलदस्ता सुनने वालों के समक्ष पेश किया।ओडिसी नर्तक कृष्णेन्दु साहा और उनके साथी कलाकारों ने सुंदर भाव- भंगिमाओं और नृत्य मुद्राओं के साथ मंगलाचरण और पल्लवी नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मीराबाई के भजन पर आधारित ओडिसी प्रस्तुति मोक्ष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। राज्यपाल मिश्र ने कलाकारों का अभिनंदन करते हुए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *