दौलतपुरा में जेडीए की एन्फोर्समेंट टीम ने जोन 13 में निजी खातेदारी की एग्रीकल्चर जमीन पर बने गोदामों को सोमवार को तोडऩे की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान 7 निर्माणाधीन स्ट्रक्चर तोड़े गएए जबकि 5 गोदाम जो बने हुए थे और उनमें सामान पड़ा हैए उनको खाली करने का नोटिस जारी किया है।जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन 13 में दौलतपुरा से बगवाडा रोड पर खसरा नंण् 383 निजी खातेदारी कृषि भूमि पर खातेदारों ने गोदामों का निर्माण कर लिया थाए जबकि कुछ गोदामों का निर्माण जारी था। ये सभी गोदाम जेडीए से बिना जमीन का लैंड कन्वर्जन करवाए और अनुमति लिए बनाए गए थे।शिकायत और सूचना के बाद हमारी टीम ने मौके का निरीक्षण किया और टेक्निकल स्टॉफ से रिपोर्ट तैयार करवाने के बाद कुल 12 स्ट्रक्चर बनाने पर नोटिस जारी किए। नोटिस जारी करने पर खातेदार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दियाए जिस पर इन्हें तोडऩे की कार्रवाई की। आज जेसीबी के जरिए 12 में से 7 निर्माणाधीन स्ट्रक्चर तोड़े गए।इनके अलावा 5 बने हुए गोदामों को खाली करने के लिए खातेदार को नोटिस जारी किया। इन सभी गोदामों को 24 घंटे में खाली करने का नोटिस जारी किया है।
2023-10-16