बाघिन नूर ने किया सांभर का शिकार

Share:-

सवाई माधोपुर। वाईल्डलाईफ का हर लम्हा एडवेंचर्स भरा होता है। जिसका आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानी सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर पहुंचते है । ऐसा ही एडवेंचर्स भरा एक यादगार लम्हा पर्यटकों को रणथंभौर में देखने को मिला ।जहां पर्यटकों ने बाघिन नूर को शिकार करते देखा, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित दिखाई दिए।जानकारी के मुताबिक रणथम्भौर के जोन नम्बर एक में मंगलवार शाम की पारी में पर्यटकों को बाघिन नूर के दीदार हुए । बाघिन नूर टी 39 रणथंभौर के जोन नम्बर एक में घूम रही थी। तभी उसका सामना एक सांभर से हुआ। सांभर को देखकर बाघिन नूर हमलावर हो गई। बाघिन नूर टी 39 पलक झपकते ही अपने शिकार के पीछे दौड़ पड़ी। सांभर ने इस दौरान अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन सांभर बाघिन की गिरफ्त से नहीं बच सका। बाघिन ने महज 20 सेंकड़ में सांभर का शिकार कर लिया। जिसे देखकर यहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे। पर्यटकों ने इस पूरे वाकया को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। बाघिन नूर का शिकार करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा और इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है ।

गौरतलब है कि बाघिन नूर टी 39 रणथंभौर के जोन नम्बर एक व जोन नम्बर 6 की सीमा में विचरण करती है। बाघिन ने पिछले साल अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में मां बनकर सबको चौका दिया था। बाघिन ने दो शावको को जन्म दिया था, लेकिन उम्र के अंतिम पड़ाव में बाघिन अपने शावकों को दूध नहीं पिला पा रही थी। जिसके बाद अब तक बाघिन के दोनों शावक लापता है। वन विभाग की ओर से शावकों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था, लेकिन बाघिन नूर के दोनों शावकों को वन विभाग तलाश करने में नाकाम रहा था। बाघिन नूर अब अकेले ही रणथंभौर में विचरण कर रही है और अपनी उम्र के आखरी पड़ाव पर है ,बाघिन नूर का शिकार करते का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *