नामांकन दाखिल किए जाने के पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन प्राप्त

Share:-


मालपुरा, 30 अक्टूबर : आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लोकसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके तहत चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किए जाने का दौर भी सोमवार से शुरू हो गया है। नामांकन दाखिल किए जाने के प्रथम दिन मालपुरा में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ, जबकि तीन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म प्रप्त किए हैं। रिटर्निंग अधिकारी मालपुरा उपखंड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि नामांकन दाखिल किए जाने के प्रथम दिन सोमवार को मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों डॉ. चंद्रभान, कन्हैयालाल चौधरी और राजकुमार ने नामांकन फार्म प्राप्त किए हैं, जबकि पहले दिन कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।

विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया का पहला दिन, जिले की तीनों विधानसभाओं में किसी भी अभ्यर्थी ने नही जमा करवाया आवेदन

आगामी 6 नवंबर तक अभ्यर्थी जमा करा सकेंगे अपने आवेदन
आबूरोड, 30 अक्टूबर (ब्यूरो): विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को इसका पहला दिन था लेकिन, सिरोही जिले की तीनों विधानसभाओं में किसी भी आवेदक ने अपना आवेदन प्रस्तुत नही किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.भंवरलाल ने बताया कि विधानसभा सिरोही-शिवगंज 146, पिंडवाडा- आबू 147 एवं रेवदर 148 में 30 अक्टूबर सोमवार को नाम निर्देशन पत्रों की आवेदन प्रक्रिया सवेरे 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक थी। जिले के तीनों रिटर्निग अधिकारी के समक्ष किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम निर्देशन आवेदन पत्र दाखिल नहीं किया। रेवदर रिटर्निग अधिकारी दूदाराम हुड्डा ने बताया कि नाम निर्देशन आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक जारी रहेगी। आवेदन प्रक्रिया के बाद 7 नवम्बर को सवेरे 11 बजे से समस्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जिसमें समस्त अभ्यार्थी स्वंय उपस्थित हो सकते है तथा 9 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यार्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की प्रक्रिया के तुरंत बाद अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर रिटर्निग अधिकारी कार्यालय द्वारा चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर चुनाव व्यय रजिस्टर आदि सुपुर्द कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव के तहत 25 नवम्बर को सवेरे 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *