ब्यावर । विधानसभा चुनाव के दावेंदार प्रत्याशियो के नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच की गई जिसमें ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 उम्मीदवार के नामांकन सही पाए गए जबकि 3 नामांकन निरस्त कर दिए गए। नामांकन पत्रों की जांच में भाजपा प्रत्याशी शंकरसिंह रावत, काँग्रेस प्रत्याशी पारस मल जैन, निर्दलीय इन्द्रसिंह बागावास, महेन्द्र सिंह रावत, मनोज चौहान, देवराज जैन सहित कुल 12 नामांकन फार्म सही पाए गए। कुल 3 फॉर्म निरस्त किए गए जिसमें एक फार्म मनोज चौहान का काँग्रेस सिम्बल के अभाव में भाजपा प्रत्याशी शंकरसिंह रावत के दो में से एक तथा एक निर्दलीय फार्म जांच के दौरान निरस्त किये गये। 9 नवम्बर गुरुवार को नाम वापिसी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे रहते है।
2023-11-07