नीतीश कुमार को PM CANDIDATE तो केजरीवाल बोले, हमें एक व्यक्ति को सशक्त नहीं बनाना है

Share:-

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला भी अभी तय नहीं हुआ है। किस राज्य में कौन पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी इस बात पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है। लेकिन इन सब फैसलों से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग तेज हो गई है। जदयू के नेता तो लगातार नीतीश को इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कर ही रहे हैं लेकिन इसी बीच RJD प्रवक्ता और MLA भाई वीरेंद्र ने मांग उठाई है कि देश का अगला प्रधानमंत्री बिहार से होना चाहिए और मौजूदा सीएम नीतीश कुमार इस पद के लिए सबसे योग्य हैं।
नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले केजरीवाल

आज जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया से बात कर रहे थे तब उनसे सवाल पूछा गया कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि इंडिया गठबंधन के तरफ से नीतीश कुमार को पीएम का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। तो इस सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, “हमारा एक ही स्टैंड है कि हमें ऐसी व्यवस्था तैयार करनी है कि इस देश के 140 करोड़ लोग ये महसूस करें कि एक-एक आदमी प्रधानमंत्री है। हमें लोगों को सशक्त बनाना है। हमें किसी एक व्यक्ति को सशक्त नहीं बनाना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *