NIT Admissions: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE MAIN) के माध्यम से एनआईटी (NIT) व ट्रिपल आईटी (IIIT) में प्रवेश के लिए आवश्यक 12वीं बोर्ड प्राप्तांकों की पात्रता में टॉप-20 पर्सेन्टाइल विकल्प भी दे दिया गया है।
NIT Admissions: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE MAIN) के माध्यम से एनआईटी (NIT) व ट्रिपल आईटी (IIIT) में प्रवेश के लिए आवश्यक 12वीं बोर्ड प्राप्तांकों की पात्रता में टॉप-20 पर्सेन्टाइल विकल्प भी दे दिया गया है। इसका मंगलवार देर रात को स्पष्टीकरण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी कर दिया गया।
इसके लिए देशभर के स्टूडेंट्स द्वारा मांग की जा रही थी। हालांकि, अभी तक देश के कई बोर्ड्स द्वारा पिछले दो वर्षों से टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी नहीं की गई है। अब 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ-साथ टॉप-20 पर्सेन्टाइल से विद्यार्थियों को भी एनआईटी, ट्रिपल आईटी में प्रवेश दिया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि आईआईटी (IIT) में प्रवेश के लिए ये पात्रताएं पहले से ही रखी गई थीं। इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी (IIT GUWAHATI) ने JEE Advanced 2023 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था लेकिन जेईई मेन के माध्यम से एनआईटी, ट्रिपल आईटी में होने वाले प्रवेश के लिए सिर्फ 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता ही थी। इसमें टॉप-20 पर्सेन्टाइल का विकल्प अब जोड़ दिया गया है।
जनवरी सत्र की जेईई मेन परीक्षा 24 से 31 जनवरी के मध्य होनी है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी 12 जनवरी को रात 11 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, 20 जनवरी तक प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे विद्यार्थी जो बोर्ड पात्रता के असमंजस में आवेदन नहीं कर रहे हैं, उन्हें अवश्यक रूप से आवेदन करना चाहिए, क्योंकि जेईई मेन परीक्षा देने के लिए कोई बोर्ड पात्रता बाध्याता नहीं है।
बता दें कि दो साल बाद इस नियम को एनटीए द्वारा वापस लागू किया है। कोरोना के दो सालों में कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी। हालांकि छात्रों ने मांग की थी कि इस साल के लिए उन्हें इस नियम से मुक्त रखा जाए। इस बीच हाईकोर्ट में दाखिल याचिका जिसमें जेईई मेन पोस्टपोन करने की बात कही गई थी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। परीक्षा को आगे बढ़ाने वाली छात्रों की मांग को नहीं माना गया है।