निर्जल व निराहार रहकर उपवास किया, गरीबों में बांटे फल, ठंडे पानी, शरबत, लस्सी, शिकंजी की प्याऊ लगाई
जोधपुर। शहर में निर्जला एकादशी बुधवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। कई लोगों ने निर्जल व निराहार रहकर उपवास किया। निर्जला एकादशी पर व्रत-पूजन के साथ दान-पुण्य की परम्परा का भी निर्वाह किया गया। लोगों ने जमकर दान पुण्य किया। शहर में कई स्थानों पर ठंडे पानी, शरबत, लस्सी, शिकंजी, गन्ने के रस की प्याऊ लगाई गई। साथ ही फुटपाथ पर रहने वाले लोगों, कच्ची बस्तियों, अस्पतालों में आम व अन्य फल सहित अन्य सामग्री दान की गई।
निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर सवेरे स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा की गई और भोग लगाया गया। भोग में मीठा व तुलसी को शामिल किया गया। साथ ही फल, अनाज, कपड़ों, तिल, नमक आदि का दान किया गया। आज कई लोगों ने बिना जल के व्रत रखा। शहर में जगह-जगह आज दानपुण्य किए गए। सुबह मंदिरों में भी दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां मंदिरों के बाहर दान पुण्य किया गया। जोधपुर समेत मारवाड़ के विभिन्न इलाकों में बहन-बेटियों को पानी का मटका, छलनी व पंखी के साथ शक्कर के गोले, सिंगाड़े की सेव व आम आदि भेजने की परम्परा का निर्वाह किया गया। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए गए। धार्मिक-सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से जगह-जगह राहगीरों को शीतल पेय का वितरण किया गया। शिवालयों में सहस्त्रघट अभिषेक तथा गौ शालाओं में विशेष पूजन किया गया।
मुस्कान ग्रुप द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर विभिन्न स्थानों में ठंडाई आदि वितरित की गई। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्टेट नहर रोड के समीप आंगनवाड़ी केंद्र पालरोड तथा अन्य स्थानों पर निर्जला एकादशी के अवसर पर बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों को ठंडाई, नमकीन, ऋतु फल, बिस्किट, चॉकलेट आदि वितरित किए गए। संस्थापक निर्मल माथुर ने बताया कि इस अवसर पर भगवान चंद्र माथुर, बृजेश नेपालिया, राजेंद्र, राजू, नरेंद्र माथुर, राजेंद्र, वीणा माथुर, राजेश्वरी माथुर, मधुबाला, नीलम आदि ने सेवाएं दी। वहीं हेल्थ वोरियर क्लब द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य मे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के प्रथम पुलिया कमला नेहरू नगर अंबा होटल के बाहर मजदूरो को 1500 बोतलें शीतल शर्बत वितरित किया गया। इस अवसर पर रामलीलावती, चक्षु श्रीमाली, शिप्रा, नीलम जोशी, डॉ नीलिमा शेखावत, दीप्ति गोयल, चंद्राजी, चेतन गहलोत, संजीव व्यास, अंकित पुरोहित, ओमेश सोनी, सुमित माहेश्वरी,भरत सोनी, धमिष्ठा व्यास, दीपक सांखला का सहयोग रहा। अंत में फ़ाउंडर डॉ. अक्षिता कछवाहा ने आभार प्रकट किया। क्लब की सेक्रेटरी हर्षिता जैन ने व्यवस्था संभाली।