आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हिस्ट्रीशीटर के परिजन
दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में है हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा का शव
बीती रात गैंगवार में हुई थी हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की मौत
दौसा, 9 अगस्त : गैंगवार में हुई हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की मौत के मामले में अभी तक हिस्ट्रीशीटर के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा का शव दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में डी फ्रिज में रखा हुआ है। दरअसल हिस्ट्रीशीटर के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक सबका पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। इधर पुलिस के अधिकारी परिजनों से समझाइस कर रहे है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, दो आरोपियों को नाम से कर लिया है लेकिन परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्त में नहीं होंगे तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। ऐसे में फिलहाल पुलिस की टीम में एक और जहां आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटर के परिजनों से समझाइस भी कर रहे हैं ताकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके। गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा और उसके ही गांव के सीताराम मीणा के बीच 2 अगस्त को मारपीट हुई थी जिसमें सीताराम मीणा गंभीर रूप से घायल हुआ था। इसके बाद सीताराम मीणा और उसकी गैंग के सदस्य एचएस निरंजन मीणा का पीछा कर रहे थे। 8 अगस्त को निरंजन मीणा ने फेसबुक लाइव के जरिए हथियार लहराते हुए सीताराम और उसकी गैंग के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी लेकिन 8 अगस्त की रात को ही गैंगवार हुई और इस गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की मौत हो गई।