डेंटल कॉलेज की छात्रा ने चार अन्य पर भी लगाए आरोप
मानपुरा माचेड़ी: चंदवाजी थाना क्षेत्र के जयपुर दिल्ली हाइवे पर स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के मालिक व अन्य चार के खिलाफ दुष्कर्म करने का प्रयास करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित कर छेड़छाड़ करना वह पास करने के बदले रुपए लेकर ठगी करने का मामला थाने में दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार डेंटल कॉलेज की एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मैंने निम्स यूनिवर्सिटी के डेंटल सर्जन विभाग में सन 2015 में प्रवेश लिया था । यह कोर्स 4 साल का होता है , मुझे प्रथम वर्ष से ही कॉलेज के कुछ प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी के मालिक व सीनियर लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लग गए थे , रोहित शर्मा नाम के प्रोफेसर जोकि मुझे सब्जेक्ट पढ़ाते हैं , प्रथम वर्ष से ही मुझे गंदी नजर से घूरते थे ,प्रथम वर्ष में ही मुझे कहा कि हम लोग 2 दिन के लिए गोवा चल रहे हैं , तुम भी चलो एंजॉय करेंगे ड्रिंक पिएंगे तुम मुझे खुश कर देना , यह सुनकर मैंने मना किया । तथा वहां से चली गई , प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान रोहित शर्मा ने खुली कक्षा में मेरी तलाशी ली जबकि एक आदमी के द्वारा लड़की की तलाशी लेना उचित नहीं है। परंतु फिर भी रोहित शर्मा ने तलाशी के दौरान गलत तरीके से मेरे प्राइवेट पार्ट्स को छुआ। जब मैंने विरोध किया तो धमकी दी कि तुझे कॉलेज से नहीं जाने दिया जाएगा।
जब मैं इसकी शिकायत लेकर यूनिवर्सिटी के मालिक बलवीर सिंह तोमर के पास गई और शिकायत की तो तो मेरी कोई सहायता नहीं हुई उल्टा बलबीर सिंह तोमर ने कहा कि रोहित ने सही कहा है तुम इतनी खूबसूरत हो आखिर हम तुम्हें इस कॉलेज से कैसे जाने देंगे , बलवीर तोमर ने मुझे बोला कि तुम सब कुछ मेरे लिए त्याग कर दो , फिर तुम्हारी राह आसान हो जाएंगी, उसके बाद बलवीर सिंह तोमर खड़ा हुआ और मुझे अपने पास बुलाया , उसने मेरा हाथ पकड़ कर खुद के प्राइवेट अंगों पर मेरा हाथ टच करवाया और बोला कि तुझे मैं जिंदगी की सारी खुशी दे दूंगा तुझे बहुत आगे तक ले जाऊंगा यह बोलकर मैं मेरे पास आ गया और मुझे किस करने का असफल प्रयास किया। मुझे टाइट पकड़कर मेरा रेप करने की कोशिश की , यह देख मैं वहां से भाग गई और एकदम सदमे में आ गई । यह सब बातें मैंने मेरी छोटी बहन को बताई लेकिन उसने मुझे कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। तुम इनके पास अकेली कभी मत जाना ।
सन 2018 में रोहित ने मुझे कॉलेज परिसर में कहा कि जैसा मैं बोलता हूं वैसा कर अगर मेरी बात नहीं मानेगी तो तेरा रेप कर दूंगा और तू इस कॉलेज से कैसे जाती है मैं देखता हूं । मैंने कुछ समय इंतजार किया , परंतु इन सब ने मिलीभगत करके आज तक मुझे पास नहीं किया , मैं जब भी सब्जेक्ट में फेल कर देने पर रेवलेशन के लिए बोलती या फार्म लगाती तो मुझे फार्म नहीं भरने दिया जाता था । 2020 में कोरोना के दौरान जब सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना काल में सबको बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट किया जाना था उस समय भी मुझे फेल कर दिया गया । जब मैंने इसकी शिकायत कालेज की प्रिंसिपल मृदुला त्रेहान से की तो वह मेरे से गलत तरीके से बात करने लगी, बोलती रोहित शर्मा और बलवीर तोमर यह लोग खूबसूरत लड़कियों के साथ ऐसे ही करते हैं तुम तो नॉर्थ से हो , बलवीर सर कहें वैसा कर और उनके पास जाकर माफी मांग ले , ऐसे कई केस हो गए लेकिन आज तक उनके ऊपर किसी प्रकार की कोई आंच नहीं आई वह बहुत धाक वाले हैं
फिर मैं नीलेश परदे जो इस यूनिवर्सिटी में ही कार्य करता है उसके संपर्क में आई उसने मुझे कहा कि तेरे पापा को बोलना आज शाम वह मेरे से बात करें , मेरे पापा को उसने कहा कि तुम्हारी बेटी को यहां से निकालना है तो पैसे खर्च करने पड़ेंगे पास करवाने की एवज में ₹5 लाख रुपये ले लीऐ। उपरोक्त सभी अभियुक्तों ने आपस में मिलीभगत करके मुझे ठग लिया, इन लोगों ने मेरे को अंतिम वर्ष तक भी पास नहीं किया , 8 साल से लगातार फेल कर रहे हैं। सन 2022 में मैं कॉलेज के एक सीनियर सोहन लाल के पास गई तथा मेरी फाइल मांगी उसने कहा तेरी फाइल मेरी कार में रखी है जब मैं उसके साथ फाइल लेने पार्किंग में गई तो मेरे प्राइवेट पार्ट पर जबरदस्ती टच किए , जब मैंने विरोध किया तो उसने कहा कि इसीलिए तू आज तक इस कॉलेज से पास नहीं हो सकी है । रोहित शर्मा , बलवीर तोमर सोहनलाल हैवान तथा दरिंदे किस्म के लोग हैं । अब मुझे समझ में आया कि यह सब लोग मिले हुए हैं और इन्होंने ना केवल मेरे साथ यौन शोषण रेप की धमकी रेप करने का प्रयास मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मेरे जीवन को तबाह कर दिया इस कारण मैं बहुत ही डिप्रेशन में हुँ। मेरा इन सब लोगों ने मिलकर भविष्य खत्म कर दिया। इन सब लोगों की वजह से मेरा पूरा परिवार मानसिक रूप से पीड़ित है , पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।