हाइवे एंबुलेंस ने घायल को निम्स अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने ट्रेलर को दौलतपुरा टोल प्लाजा से किया गिरफ्तार
मनोहरपुर
थाना क्षेत्र टोल प्लाजा के पास पुलिया पर मंगलम गेट के सामने ट्रेलर की चपेट में आने से एक जना घायल हो गया।जिसकी सूचना पाकर पुलिस मोके पर पहुँची। घायल को हाईवे एंबुलेंस की मदद से निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया ।वहीं पुलिस ने दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास से ट्रेलर को जप्त कर लिया है। हैड कांस्टेबल रमेश चंद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली दिशा में मंगलम कॉलोनी गेट के सामने विराटनगर बरवाड़ा निवासी सुरेंद्र गुर्जर को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गईं। वही सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस मय जाप्ता के पहुंची। जिसको हाईवे एंबुलेंस के कानाराम सहित टीम ने निम्स अस्पताल ले गया। जहां पर उसका उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर कंटेनर को जप्त करके चालक को दौलतपुरा टोल प्लाजा से थाने में लाया गया। जिससे पुछताछ जारी है।
2023-10-08