झुंझुनं के रसोड़ा गांव में एनआईए दस्ते की छापेमारी -खालिस्तानियों से इनपुट तलाशी

Share:-

झुंझुनूं, 27 सिंतबर : जिला मुख्यालय और उसे सटे कुछ गांवों में बुधवार को उस समय एक बार सनसनी का माहौल बन आया जब अल सुबह एनआईए का एक हथियारबंद दस्ता जिले के रसोड़ा गांव में एक मकान में एकाएक पहुंचा और मकान के चारों ओर घेराबंदी कर मकान में रहने वालों से पूछताछ शुरू कर दी। पास-पडौस के लोगों काफी समय तक कुछ समझ में नहीं आया। जब पता चला कि एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) नेशनल इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो से जुड़े लोग है और कुछ विशेष जांच करने आए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े सात बजे के लगभग जिले के रसोड़ा गांव में एक मकान में एनआईए टीम के एक विशेष दस्ते ने हथिारबंद जवानों के साथ स्थानीय पुलिस को लेकर छापेमारी की। प्राप्त समाचारों के अनुसार एनआईए की टीम ने यह छापेमारी खालिस्तानी समर्थकों को लेकर राजस्थान में बुधवार सुबह से एनआईए की कार्रवाई से जुड़़े ऑपरेशन का हिस्सा निकली। सूत्रों के अनुसार एनआईए दस्ते को अन्य जगह की कारवाई में एक युवक से जांच में झुंझुनूं जिले के गांव रसोड़ा निवासी युवक का जो राजधानी में रहकर पढ़ाई कर रहा है, उस युवक के खालिस्तानियों के संपर्क में होने का इनपुट मिला था। टीम ने राजधानी में रहने वाले उस युवक के यहां गांव रसोड़ा में रहने वाले परिवार के सदस्यों से करीब डेढ़ से दो घंटे तक पूछताछ की।

सूत्रों का कहना है कि जिले में रसोड़ा गांव का युवक जयपुर में पढ़ाई करता है। यह युवक दिल्ली में किसी युवक के संपर्क में था। सूत्रों के अनुसार दिल्ली वाले युवक के खाते में विदेश से रुपए ट्रांसफर हुए बताए। युवक के खाते में पैसा ट्रांसफर होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। रसोड़ा गांव के जिस युवक के परिवार से पूछताछ की गई उस नौजवान की मौजूदा समय में कई महिनों से राजधानी जयपुर में रहकर किसी कॉलेज में प्रथम वर्ष का विद्यार्थी होने की बात प्रकाश में आ रही है। उसके एक छोटा भाई भी स्टूडेंट है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एनआईए की कार्रवाई के साथ यहां लोकल पुलिस झुंझुनूं सदर थाना की टीम भी साथ चली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *