सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत ढोढसर में सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर ग्रामवासियों द्वारा शनिवार को सुभाष सर्किल स्थित विधायक कार्यालय पर विधायक रामलाल शर्मा का स्वागत किया गया। विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों ग्राम पंचायत ढोढसर में कल्याण मोड़ सड़क से 33 केवी जीएसएस तक 3 किमी लंबाई की 82 लाख की लागत से सड़क कार्य की स्वीकृति मिली है। ग्रामवासियों द्वारा विधायक रामलाल शर्मा का माला एवं साफा पहनाकर आभार जताया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा देहात महामंत्री जितेंद्र सिंह, भँवर देवंदा, बंशीधर जाट, घनश्याम कुमावत, गन्नी कुमावत, देवेन्द्र सिंह, लालाराम, रामस्वरूप, महेश कुमार, दीपाराम, बाबूलाल, गणेश राम, गंगाराम, ओमप्रकाश, सरदारमल, प्रभु दयाल दूधवाल, प्रभु दयाल घोसल्या, नारुराम, राजेश, कैलाश चन्द्र, हरफूल सामोता, मुकेश सामोता, प्रभु दयाल सामोता, सागरमल दूधवाल, श्रवण कुमार सामोता, छोटूराम घोसल्या सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।