अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल (08 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

Share:-

वाया पालनपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगराफोर्ट, कानपुर सेट्रल, गोरखपुर, नरकटियागंज होगी संचालित

आबूरोड (ब्यूरो)। रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाडी संख्या 09421, अहमदाबाद-दरभंगा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.06.23 तक (08 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार को 16.10 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 01.40 बजे आगमन व 01.50 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 02.15 बजे दरभंगा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09422, दरभंगा-अहमदाबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.06.23 तक (08 ट्रिप) दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को 05.30 बजे रवाना होकर गुरूवार को जयपुर स्टेशन पर 07.30 बजे आगमन व 07.35 बजे प्रस्थान कर 18.00 बजे अहमदाबाद पहुॅचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, ईटावा, कानपुर सेट्रल, उन्नाव, लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनियां, सीतागढ़ी व जनकपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *