देश में वर्तमान में संचालित और भविष्य में खुलने वाले ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद और होम्योपैथी की भी ओपीडी और आईपीडी संचालित होगी। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। ये बात आज जयपुर आए केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्र भाई ने मीडिया से बात करते हुए कही।
वर्ल्ड योगा डे पर आयोजित होने वाले 100 दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए मंत्री ने कहा कि आज आयुर्वेद के इलाज की पूरी दुनिया में मांग बढ़ती जा रही है। आयुर्वेद और होम्योपैथी के इलाज को प्रमोट करने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने इसके लिए अलग से मंत्रालय बनाकर इसका अलग बजट दिया। सरकार ने अब निर्णय किया है कि जितने भी केन्द्र सरकार के संचालित हॉस्पिटल एम्स या दूसरे हॉस्पिटल है उनमें एलोपैथी के साथ-साथ मरीजों को आयुर्वेद और होम्योपैथी से इलाज करवाने का भी विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए हमने देश के सभी एम्स हॉस्पिटल में जल्द आयुर्वेद और होम्योपैथी की ओपीडी और आईपीडी सर्विस शुरू करने का निर्णय किया है।