मुख्यमंत्री बजट भाषण के दौरान दूदू के मौजमाबाद में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद अब वित्त विभाग ने कॉलेज भवन निर्माण और सुविधाओं के लिए 8 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि की वित्तीय मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब यहां जमीन तलाशी जा रही है।
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता के निर्देशन में कॉलेज निदेशालय के मापदंडों के अनुसार पर्याप्त जमीन क्षेत्र में तलाशना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर जल्दी विभाग प्रस्ताव तैयार कर जयपुर कलेक्टर और सरकार को भेजेगा। गवर्नमेंट एग्रीकल्चर कॉलेज शुरू होने के बाद फागी, दूदू, मौजमाबाद, महला, बोराज, माधोराजपुरा और चाकसू सहित आसपास के क्षेत्र के एग्रीकल्चर सब्जेक्ट लेने वाले युवाओं के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।