NEET UG 2023:आज एडमिट कार्ड जारी, महिलाओं को एग्जाम में फुल स्लीव्स ड्रेस, हाई हील पहनने की परमिशन नहीं

Share:-

नीट यूजी परीक्षा में अब सिर्फ 3 दिन का समय बचा है। ऐसे में कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA एडमिट कार्ड रिलीज कर देगा। संभावना यह भी है कि एनटीए आज यानि 3 मई, 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS सहित अन्य कोर्स में एडमिशन देने के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है।

एग्जाम के लिए हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस संबंध में एनटीए ने कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की है। इसलिए एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाकर रखें।

देश के बाहर 14 शहरों में परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। इसे डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने एग्जाम शहर के बारे में जान सकते हैं। वहीं एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार यह देख पाएंगे कि उनकी परीक्षा किस सेंटर पर होगी। इस साल यह परीक्षा देश में 499 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी।

महिला उम्मीदवार ध्यान रखें ये निर्देश

फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी।
हाई हील्स के फुटवियर और मोटे तलवे वाले जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी।
कानों में झुमके, नोज पिन, अंगूठियां, हार, पायल, कंगन या पेंडेंट जैसे कोई भी ज्वैलरी पहनने की परमिशन नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *