नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल एडमिशन की सात मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 के लिए 499 शहरों में करीब 4100 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। रविवार दोपहर दो से लेकर शाम 5.20 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 20.86 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। सबसे अधिक 582 परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर यूपी में 451 बनाए गए हैं। जबकि राजस्थान के 24 शहरों में 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
दो लाख 76 हजार छात्र हिंदी में देंगे परीक्षा
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय दाखिला प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देशभर में 499 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। करीब 16 लाख 72 हजार 912 छात्रों ने परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी को चुना है। जबकि हिंदी को दो लाख 76 हजार 175 उम्मीदवारों ने चुना है।
परीक्षा केंद्र पर इन बातों का रखें ध्यान
सभी सेंटर्स पर उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।
दोपहर 1:30 बजे सभी केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
पेपर दोपहर दो बजे से 5:30 बजे तक होगा।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, पानी की पारदर्शी बोतल, सरकार द्वारा जारी आईडी दिखाकर प्रवेश दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को पेन सेंटर पर ही दिए जाएंगे।
एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था होगी।
हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए सेना, पुलिसकर्मी और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जवान तैनात रहेंगे।
हर परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा सेना से रिटायर्ड अधिकारी ऑब्जर्वर और डिप्टी ऑब्जर्वर रहेंगे।
सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसे सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से देखा जा सकता है।