जयपुर, 15 जून (विशेष संवाददाता) : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी गुरुवार को नीट यूजी में प्रदेश के टॉपर पार्थ खंडेलवाल के घर पहुंचे और बधाई दी। पार्थ ने प्रदेश में जहां टॉप किया है वहीं ऑल इंडिया में उनकी 10वीं रैंक आई है। जोशी ने पार्थ का उत्साह बढ़ाया और भविष्य में इसी प्रकार आगे बढऩे की शुभकामनाएं देते हुए स्मृति चिन्ह देकर हौंसला अफजाई की। जोशी ने पार्थ से विस्तार से बातचीत की और कहा कि दूसरे स्टूडेंट्स भी इसी प्रकार की सफलता हासिल करें इसके लिए वह उन्हें सफलता प्राप्त करने के गुर बताएं और उनका हौंसला बढ़ाएं। जोशी ने कहा कि उम्मीद है कि पार्थ चिकित्सा क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
2023-06-16